AAP सांसद संजय सिंह का केंद्र पर हमला – वीजा और चीन आयात पर बड़ा बयान

15

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर साधा निशाना – H1 वीजा और चीन आयात को लेकर सरकार घिरी

सुल्तानपुर। अमेरिकी H1 वीजा के प्रकरण में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका में भारतीयों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार हो रहा है और ट्रंप सरकार के समय भारतीयों को अपमानित किया गया, तब बीजेपी नेता स्वदेशी का नारा लगा रहे थे।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी का चरित्र दोहरा है। एक तरफ पार्टी “स्वदेशी” का नारा देती है और दूसरी ओर केंद्र सरकार चीन से 39 लाख करोड़ का आयात कर रही है। उन्होंने तंज कसा कि जब चीन की सेना ने 20 भारतीय सैनिकों की हत्या की थी, तब भी भारत सरकार ने आयात पर रोक नहीं लगाई। यह स्वदेशी अभियान पर तमाचा है।

उन्होंने अमेरिकी H1 वीजा नीतियों को गलत ठहराते हुए अमेरिकी सरकार की आलोचना की। वहीं, दिल्ली राजनीति पर कटाक्ष करते हुए संजय सिंह ने कहा कि “दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तो नाम मात्र की सीएम हैं, असली सत्ता उनके पति यानी ‘सुपर सीएम’ के पास है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी स्वदेशी का नारा देकर देशवासियों को गुमराह कर रही है और अमेरिका-चीन की नीतियों के सामने बेबस खड़ी है।

#SultanpurNews #SanjaySingh #AAP #BJP #H1Visa #ChinaImport #Swadeshi #BreakingNews #DelhiPolitics

सुल्तानपुर के आशुतोष पांडेय: नौकरी छोड़कर लगाया हजारो पौधे, बने पर्यावरण योद्धा

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

Comments are closed.