दिल्ली में संजय सिंह को मिला बेस्ट सांसद अवार्ड, संसद में मुखर भूमिका का सम्मान

19

दिल्ली। सांसद संजय सिंह को मिला बेस्ट सांसद का अवार्ड

राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में आज राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को “बेस्ट सांसद” के सम्मान से नवाजा गया। संसद में जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने, सरकार से तीखे सवाल करने और सक्रिय संसदीय भूमिका के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया।

सम्मान मिलने के बाद संजय सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार जनता की आवाज़ को संसद तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को और बढ़ाता है। उन्होंने इसे आम लोगों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की जीत बताया।

कार्यक्रम में देशभर के कई सांसद, राजनीतिक हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहे। संजय सिंह को मिला यह सम्मान उनके संसदीय योगदान और सक्रिय राजनीति का प्रमाण माना जा रहा है।

SanjaySingh

BestMPAward

DelhiNews

AAP

RajyaSabhaMP

ParliamentNews

PoliticalNews

Comments are closed.