संजय सिंह मामले की सुनवाई टली, अब 3 जनवरी को होगी पेशी | सुल्तानपुर ब्रेकिंग

9

सुल्तानपुर ब्रेकिंग | संजय सिंह मामले की सुनवाई 3 जनवरी को।

SIR पर सियासी संग्राम: CM योगी के 4 करोड़ वोटर दावे पर अखिलेश का तीखा पलटवार | UP Politics, पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।

सुल्तानपुर। राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। गुरुवार को स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई टाल दी गई।

यह मामला 13 अप्रैल 2021 का है, जब चुनाव के दौरान बंधुआ कला थाना क्षेत्र में बिना अनुमति चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाते हुए आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण को लेकर लंबे समय से न्यायिक प्रक्रिया चल रही है।

सांसद संजय सिंह की ओर से पैरवी कर रहीं अधिवक्ता मदन सिंह ने सुनवाई टलने और अगली तिथि 3 जनवरी तय होने की पुष्टि की है।

फिलहाल न्यायालय के अवकाश के चलते कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी, अब सभी की निगाहें 3 जनवरी की सुनवाई पर टिकी हैं।

SultanpurBreaking

SanjaySingh

AamAadmiParty

AAPNews

AdarshSamhita

CourtNews

PoliticalNews

UPNews

Comments are closed.