शहीद स्मारक सेवा समिति का 41वां वार्षिकोत्सव शुरू, सुल्तानपुर में कंबल वितरण

8

शहीद स्मारक सेवा समिति का 41वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ

सुल्तानपुर। शहीद स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में शुक्रवार को समिति का 41वां वार्षिकोत्सव समारोह भव्य रूप से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हुआ, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समाजसेवा, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रमुख अतिथियों में डॉ. आर.ए. वर्मा, डॉ. ए.के. सिंह, जगजीत सिंह छंगू, डॉ. सुधाकर सिंह, डॉ. विनोद श्रीवास्तव (डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय) तथा सरदार बलदेव सिंह शामिल रहे।

संस्था के संस्थाध्यक्ष करतार केशव यादव, जिन्हें “सुल्तानपुर के गांधी” के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि समारोह के दौरान लगभग 300 पात्र लाभार्थियों को कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 8 सिलाई मशीनें दी जाएंगी, जबकि छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 25 साइकिलें प्रदान की जाएंगी। मेहनतकश कामगारों के लिए 4 रिक्शा ट्रॉली और 1 ठेला भी वितरण सूची में शामिल है।

उन्होंने बताया कि वे पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे, जिससे कार्यक्रम के आयोजन पर संकट भी मंडरा रहा था, लेकिन लोगों के सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद से यह आयोजन अपने 41वें वर्ष में भी पूरे उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

गौरतलब है कि आज ही महान क्रांतिकारी अशफाकउल्ला खान का शहीदी दिवस भी है। 19 दिसंबर 1927 को ब्रिटिश सरकार ने उन्हें फांसी दी थी। समिति की ओर से उनके बलिदान को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

SultanpurNews

ShaheedSmarakSevaSamiti

41vaVarshikotsav

SocialWork

BlanketDistribution

CycleDistribution

AshfaqullahKhan

ShaheediDiwas

जादीपुर में पानी की टंकी से लाखों की चोरी, जल जीवन मिशन के उपकरण गायब |

Comments are closed.