सुल्तानपुर: शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा।

3

शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस: 160 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा से गूंजा सुल्तानपुर

1965 के भारत-पाक युद्ध के परमवीर चक्र विजेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, सीआरपीएफ जवानों ने दिखाई देशभक्ति की मिसाल

सुल्तानपुर। 1965 के भारत–पाक युद्ध के नायक और परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 60वें शहादत दिवस पर बुधवार को जिले में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहर पूरी तरह देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।

मुख्य कार्यक्रम पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ, जहां सीआरपीएफ त्रिसुंडी अमेठी के डीआईजी मदन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सीआरपीएफ जवानों की 160 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा से हुई, जिसने पूरे शहर को गूंजा दिया।

डीआईजी मदन कुमार ने कहा— “हर वर्ग अपने वीरों का सम्मान करता है, लेकिन जिस तरह आम जनता ने अब्दुल हमीद के प्रति जज़्बा दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। जब देश पर संकट आया था, तब उन्होंने अपनी बहादुरी से पाकिस्तान के टैंकों को ध्वस्त कर दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर किया।”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय सेना के मेजर दानिश इदरीसी मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ए.के. सिंह ने की।

कार्यक्रम में कमांडेंट सुरेंद्र यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम, ब्रिगेडियर सुरेंद्र तिवारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, बार सचिव दिनेश दुबे, एडवोकेट आरिफ हाशमी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन मोहम्मद शाकिब ने किया, जबकि संपूर्ण रूपरेखा शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी द्वारा तैयार की गई। संरक्षक की भूमिका कतार केशव यादव ने निभाई।

कार्यक्रम में जुटी भीड़ और 160 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा ने यह साबित कर दिया कि शहीद अब्दुल हमीद आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

शहीदवीरअब्दुलहमीद

सुल्तानपुरन्यूज़

शहादतदिवस

तिरंगायात्रा

CRPF

ParamVirChakra

देशभक्ति

सुलतानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लम्भुआ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

पूरी ख़बर देखें KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

Comments are closed.