अविमुक्तेश्वरानंद को ओमप्रकाश राजभर की नसीहत, बोले– सरकार से न टकराइए

8

📰 सुल्तानपुर न्यूज़ | शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर ओमप्रकाश राजभर की नसीहत
🔹 मुख्य खबर
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की नसीहत —
“सरकार से न टकराइए, गंगा स्नान करिए और घर जाइए, मंदिर में पूजा-पाठ करिए”
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज चल रहा है और कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता।
मंत्री राजभर ने कहा कि एक तरफ जनता वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग कर रही है, वहीं शंकराचार्य वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग कर रहे हैं, जो सरकार की नीति के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि बिना अनुमति कोई कार्यक्रम होता है और कोई घटना घटती है, तो सवाल सरकार से ही किया जाता है।
योगी सरकार के कामकाज का समर्थन करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि
“लक्ष्मण का जीवन बचाने के लिए हनुमान जी जा रहे थे। आस्था के साथ लोग प्रयागराज में स्नान के लिए आ रहे हैं, ऐसे में बाधा बनना उचित नहीं है। स्नान करिए, घर जाइए और मंदिर में पूजा-पाठ करिए।”
शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए ‘औरंगज़ेबखाने’ वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति का अपना-अपना विचार होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, जो गलत करेगा वह जेल जाएगा।
6 फरवरी तक एसआईआर (SIR) का कार्य चलेगा। वहीं पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में भोज, बैठकें शुरू हो चुकी हैं और मतपत्र छपाई का काम भी प्रारंभ हो गया है।
अनिल राजभर द्वारा ओमप्रकाश राजभर को लेकर दिए गए ‘चोरखाने’ वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि यह उनका निजी बयान हो सकता है, जनता का नहीं।

https://www.facebook.com/share/v/1C7ExtWm3G

“पूछता हैं सुलतानपुर” के लावइ कार्यक्रम में UGC पर हुई चर्चा,फॉलो करें KD NEWS DIGITAL फेसबुक पेज।

Shankaracharya Avimukteshwaranand, Om Prakash Rajbhar Statement, Sultanpur News, VIP Culture UP, Yogi Government News, Prayagraj Snan, UP Politics News
📢 हैशटैग

SultanpurNews #Shankaracharya #OmPrakashRajbhar #UPPolitics #YogiGovernment #VIPCulture #BreakingNews

#KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK

Comments are closed.