- Advertisement -
सुल्तानपुर: रक्तदान कर शिक्षक मनाएंगे शिक्षक दिवस
रक्तदान कर शिक्षक मनाएंगे शिक्षक दिवस
सुलतानपुर। राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर इस बार जिले के शिक्षक शिक्षक दिवस को एक अनूठे अंदाज में मनाएंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विगत वर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान का निर्णय लिया है।
- Advertisement -
जिलाध्यक्ष का कहना है कि डॉ. राधाकृष्णन सिर्फ शिक्षक समाज के मार्गदर्शक ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा भी दी। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए संगठन ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला लिया है।
जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि अब शिक्षक केवल सम्मान की अपेक्षा नहीं करते, बल्कि सामुदायिक दायित्व को प्राथमिकता देते हुए सेवा को ही सच्चा उत्सव मानने लगे हैं। जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने रक्तदान के लिए नाम दर्ज कराया है। उनका मानना है कि रक्तदान से न केवल जीवन बचेगा बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश भी जाएगा।
- Advertisement -
शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें जिलाधिकारी को प्रेरणा और उत्साहवर्धन हेतु आमंत्रित किया गया है। वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. ए.के. सिंह शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा, जिला मंत्री डॉ. हृषिकेष भानु सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष विनोद यादव, डॉ. रीतेश सिंह, धीरेंद्र राव, अखिलेश सिंह, नरेंद्र पाण्डेय, कांशी नाथ तिवारी, संजय सिंह, मुजफ्फर कलीम खान, राजकुमार यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहेंगे।
शिक्षक संघ का यह प्रयास शिक्षक दिवस की गरिमा को बढ़ाने के साथ ही समाज में सेवा और सहयोग का संदेश देगा।
सुल्तानपुर: रक्तदान कर याद किए गए रेल मजदूरों के पैरोकार जेपी चौबे
Comments are closed.