शुकुलहिया में श्रीमद्भागवत कथा | स्व. रामदुलारे शुक्ल परिवार का आयोजन

10

🌼 सुल्तानपुर के शुकुलहिया में श्रीमद्भागवत कथा: भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालु 🌼

सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र कूरेभार के ग्राम शुकुलहिया में इन दिनों आध्यात्मिक वातावरण चरम पर है। स्वर्गीय श्री रामदुलारे शुक्ल परिवार द्वारा आयोजित दिव्य श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पुण्य लाभ ले रहे हैं।

कथा के दूसरे दिवस, दिनांक 2 दिसंबर को कथा व्यास आचार्य ऋषिराज पाण्डेय ने धुन्धकारी के जन्म से लेकर उसके मोक्ष प्राप्ति तक का प्रेरक प्रसंग सुनाया। जीवन के उत्थान, सत्संग के महत्व और भक्ति की महिमा से सराबोर इस कथा ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

यजमान निर्मला शुक्ल व सीताराम शुक्ल द्वारा पूरे श्रद्धाभाव से कथा श्रवण किया जा रहा है। व्यास मंच पर भागवत के दिव्य प्रसंगों के साथ भजन-कीर्तन का मनमोहक माहौल बना हुआ है।

कार्यक्रम के समापन पर 9 दिसंबर को महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।

आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दिव्य कथा का रसपान करें और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव प्राप्त करें।

ShrimadBhagwatKatha

SultanpurNews

Shukulahia

Kurebhar

BhaktiEvent

RamdulareShuklParivar

DhundhkariMoksh

BhagwatKatha2024

SpiritualEvent

SanatanDharma

पूरी खबर के लिए KD NEWS DIJITAL चैनल करें सब्सक्राइब।

श्री रामदुलारे शुक्ल परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा | आध्यात्मिक माहौल में डूबे श्रद्धालु

Comments are closed.