सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष: प्रदेशभर में शिव आराधना, सदर में हुआ जलाभिषेक
भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण का स्वर्णिम दिवस
आज का दिन भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होने वाला है।
सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं सोमनाथ धाम में दर्शन–पूजन कर रहे हैं, उसी प्रेरणा से प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में शिव आराधना का महापर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है।
इसी पुण्य कड़ी में आज सदर विधानसभा क्षेत्र के कूरेभार बाजार स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर एवं मीरामानिकपुर शिव मंदिर में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने जलाभिषेक एवं विशेष पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया। इस मंगल अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की देवतुल्य जनता के साथ मिलकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कूरेभार, मंडल अध्यक्ष कूरेभार, मंडल महामंत्री कूरेभार, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यगण, व्यापारी बंधु एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शिव आराधना कर क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्र के कल्याण की कामना की।
महादेव से प्रार्थना है कि वे समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का वास कराएं तथा भारत की सनातन सांस्कृतिक चेतना को और अधिक सशक्त बनाएं।
सुलतानपुर की जनता पूछ रही है सवाल | स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की सच्चाई | Ground Report KD NEWS DIGITAL चैनल पर।
Somnath Temple 1000 Years, Shiv Aradhana, Cultural Renaissance India, Sadar Assembly Sultanpur, Kurebhar Hanumangarhi, Miramanikpur Shiv Mandir, Shiv Puja Uttar Pradesh, Hindu Cultural Revival
Comments are closed.