#Sultanpur-कटका खानपुर में #अष्टमी पर लगने वाले #ऐतिहासिकमेले में लगातार सातवें दिन #तहरी के प्रसाद का किया गया #वितरण

0 319

कटका खानपुर में अष्टमी पर लगने वाले ऐतिहासिक कटका खनापुर मेले में लगातार सातवें दिन तहरी का प्रसाद वितरण किया गया । मेले में लगे कैम्प में दूर दूर से आये श्रद्धालुओं को हर सम्भव व्यवस्था कराई गई । राजू मिश्रा ने बताया कि जब से कटका खनापुर में मेला चल रहा है तब से हम लोगों के द्वारा रोजाना कुछ न कुछ वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में कल तहरी का वितरण किया गया । तो वही युवा समाजसेवी सौरभ मिश्रा ने बताया कि अब यहाँ कार्यक्रम हर दुर्गापूजा में कटका खानपुर में ऐसे ही चलता रहेगा । इसे में मेले के देश व्यपक महामारी कोविड-19 को देखते हुए लोगों को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गई और मास्क का वितरण किया गया । जब शाशन व प्रशाशन कोविड -19 के नियम का पालन न करा पा रहा हो तो ऐसे में हम लोगों ने जिम्मेदारी ली है लोगों को कोविड-19 के जानकारी देने के लिए । कटका क्लब के सदस्य कृष्ण प्रसाद ने बताया कि कल 51 सौ महिलाओं की कटका खनापुर के मुंशीगंज में दुखदूरिया का प्रोग्राम किया गया है ।। इस मौके पर उपस्थित सुधीर मिश्रा , अंकित मिश्रा , अंकुर मिश्रा , जमुना मिश्रा , राम प्रकाश प्रजापति , शायम मिश्रा , अनुज मिश्रा , वैभव मिश्रा , सोनू यादव , व दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

#Sultanpur-#डीएम #एसपी ने #दुर्गाप्रतिमाविसर्जनस्थल का किया #निरीक्षण

Leave A Reply

Your email address will not be published.