#Sultanpur-#कुड़वारपुलिस द्वारा #अवैधगोमांस व #अवैधअसलहे #मयकारतूस समेत #अभियुक्त #गिरफ्तार।

0 173

प्रेस नोट संख्या- 360
दिनांक 06.11.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा अवैध गोमांस व अवैध असलहे मय कारतूस सहित 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त मो0 सलमान उर्फ मिम्मी पुत्र मो0 रशीद निवासी मनियारपुर थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष को वहद ग्राम नौगवारायतासी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 20 kg अवैध गोमांस व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 437/21 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 438/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्त – मो0 सलमान उर्फ मिम्मी पुत्र मो0 रशीद निवासी मनियारपुर थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम नौगवारायतासी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी – 20 kg अवैध गोमांस व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 सुरेश कुमार
2. का0 रोहित यादव

#Sultanpur-#गोसाईगंजपुलिस द्वारा #अवैधगांजा के साथ एक #अभियुक्त #गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.