#Sultanpur- #गोवंशीयपशु को #निर्दयता पूर्वकबांध कर #जंगल में वध करने को तैयार #अभियुक्त को #पुलिस ने घेर कर किया #गिरफ्तार।

0 238

प्रेस नोट संख्या- 337
दिनांक 13.10.2021 जनपद सुलतानपुर
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गो वध के अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 12.10.2021 को मुखबिर ने सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति ग्राम मगनगंज मे इस्तियाक अहमद के भट्ठे के पीछे जंगल मे गोवंशीय पशु को निर्दयता पूर्वक बांध कर वध करने हेतू लिये जाने के फिराक मे है यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है सूचना पर विश्वास कर उ०नि० प्रशांत शर्मा मय हमरागह के मौके पर पहुँचा तो देखा गया कि एक व्यक्ति गोवंशीय पशुओ को बाँधकर बैठा है जिसे पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम नौसाद उर्फ सुद्धू पुत्र खालिक अली निवासी मगनगंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर बताया गोवंशीय पशु के बारे मे कड़ाई से पुछा गया तो तो बताया कि साहब इन्हे काटने हेतु लाया था जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 602/21 धारा 3/5ए/8 गो०व० नि० अधि० व 11 पशु क्रुरता अधि० पंजीकृत कर अभियुक्त नौसाद उर्फ सुद्धू उपरोक्त गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा

अभियुक्त- नौसाद उर्फ सुद्धू पुत्र खालिक अली निवासी मगनगंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 602/21 धारा धारा 3/5ए/8 गो०व० नि० अधि० व 11 पशु क्रुरता अधि० थाना गोसाईगंज सुल०
  2. मु०अ०सं-151/16 धारा 3/5ए/8 गो०व० नि० अधि० व 11 पशु क्रुरता अधि० थाना गोसाईगंज सुल०

गिरफ्तारी का स्थान व समयः ग्राम मगनगंज मे इस्तियाक अहमद के भट्ठे के पीछे जंगल मे थाना गोसाईगंज सुल० -12/10/21 समय करीब 23.45 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रशांत शर्मा
2.हे0का0 विजेन्द्र सिंह
3.का० सचिन ढाका
4.का0 मनीष यादव
5.का0 विकास यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.