#Sultanpur-#दीपावली के #शुभअवसर पर #पुलिसअधीक्षक सुलतानपुर द्वारा #वृद्धाश्रम में जाकर #बुजुर्गों को दिया #मिष्ठान।

0 190

प्रेस नोट:- सराहनीय कार्य- 04.11.21

दीपावली के त्यौहार को खुशियों भरा मनाने के लिये सुलतानपुर पुलिस द्वारा वृद्धाश्रम/जरुरतमंद/गरीब परिवारों के महिलाओं/ बच्चों/ पुरुषों के घर मिठाइयाँ, मोमबत्ती,मिट्टी के दीपक आदि त्यौहार पर उपयोगी वस्तुओं को वितरण किया गया

दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा थाना को0नगर क्षेत्रान्तर्गत वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों को मिष्ठान, फल आदि सामग्री वितरित कर खुशियों का पर्व मनाया गया तथा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/ प्रभारी निरीक्षकों/ थाना प्रभारियों/ आरक्षियों/ महिला आरक्षियों को दीपावली के त्यौहार को गरीब एवं असहाय लोगों के साथ समान रूप से हर्ष व उल्लास पूर्ण मनाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
इसके अन्तर्गत तमाम अनाथ बच्चे एवं गरीब परिवार संसाधन के अभाव में त्यौहार नहीं मना पाते हैं, इस अवसर पर अनाथ बच्चों एवं गरीब परिवारों के साथ कुछ समय व्यतीत कर खुशियां बांटने जैसा मानवीय कार्य किया जाए। दीपावली के शुभ अवसर पर अनाथ आश्रम में मिष्ठान दिए मोमबत्ती फल फूल इत्यादि भेंट किए जाएं जिससे सभी के द्वारा दीपावली के त्योहारोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
इसी क्रम में दीपावली को गरीब असहाय/ बच्चों /महिलाओं इत्यादि के द्वारा हर्षोल्लास एवं खुशियों भरा मनाए जाने के लिए जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ गांवों में पहुंचकर असहाय गरीब लोगों को मिठाइयां, फल- फूल, मिट्टी के दिए, मोमबत्ती इत्यादि दीपावली के त्यौहार पर उपयोग होने वाली वस्तुओं को देकर उनके साथ दीपावली की खुशियों को मनाया गया । सुलतानपुर पुलिस के इस कार्य से सभी को बहुत ही खुशियां मिली और सभी के द्वारा दुआएं दी गई। साथ ही जनता द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य को भूरि-भूरि सराहना की गई ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा त्यौहारों/शुभअवसरों पर निरन्तर इसी तरह जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनता को जीवन यापन सम्बन्धी किसी तरह की असुविधा न हो, के लिये प्रत्येक सम्भव मदद प्रदान की जा रही है, जनता द्वारा पुलिस को धन्यवाद भी दिया जा रहा है।

 *मीडिया सेल*

सुलवतानपुर पुलिस

“”बच्चों संग मनाई सार्थक दिवाली पटाखे और मिठाइयों से खिल उठे चेहरे बिखरी मुस्कान “”

सुल्तानपुर शहर के निषाद बस्ती में आज टीम घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने बच्चो एवं जरूरतमंद लोगों को जरूरत की चीजें भेंट करके सार्थक दिवाली मनाई।
इस मौके पे कपड़े , लाई चूरा ,चॉक्लेट,मोमबत्तीे, पटाखे व मिठाइयों के साथ टीम ने ढेर सारे खिलौने बांटे।

#Sultanpur-#दीपावली के एकदिन पहले #एकतरफाप्रेम में #प्रेमी ने #प्रेमिका को #ज्वलनशीलपदार्थ #छिड़ककर किया #गंभीरघायल,रिफर।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#दीपावली के एकदिन पहले #एकतरफाप्रेम में #प्रेमी ने #प्रेमिका को #ज्वलनशीलपदार्थ #छिड़ककर किया #गंभीरघायल।

#Sultanpur-#एसिडडालकर #महिला को जलाने वाले #अभियुक्त को किया गया #गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.