#Sultanpur-#बसपा फिर से #ज्वाइन करने के बाद कह दी #ओपीसिंह ने बड़ी बात,#कांग्रेस का #दामनथामने के बाद भी #बसपा का नही #छोड़ाथादामन।देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

0 649

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले की जयसिंहपुर विधानसभा से दो बार विधायक राह चुके पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने पुनः बसपा में शामिल हो गये हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जोनल क़वार्डीनेटर एवं एमएलसी दिनेश चंद्रा ने उन्हें पुनः बसपा की सदस्यता दिलाई है। गौरतलब हो कि बसपा से पूर्व में निष्काषित किये जाने के बाद ओ पी सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। फिलहाल बसपा में शामिल किये जाने के बसपा में हर्ष का माहौल है।


#Sultanpur-#बसपा फिर से ज्वाइन करने के बाद कह दी #ओपीसिंह ने बड़ी बात,#कांग्रेस का #दामनथामने के बाद भी #बसपा का नही #छोड़ाथादामन।देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

V/O- बताते चलें की गुरुवार को नगर के प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हुये ओ पी सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी बसपा का दामन नही छोड़ा था, पार्टी द्वारा निष्कासित किये जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन था। हलांकि प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हम बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के द्वारा बनाये गए संविधान पर चलने वाले लोग हैं। कानूनी लड़ाई लड़ना बसपा पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने साफ कहा कि चाहे कानपुर की खुशी दुबे का मामला हो या फिर लखीमपुर की घटना। बहुजन समाज पार्टी दोनों मामलों में पीड़ितों के साथ हैं। बसपा का गुड़गान करते हुये ओ पी सिंह ने कहा कि 2002 का विधानसभा चुनाव रहा हो, या फिर 2007 का, 2017 के चुनाव में उन्होंने बसपा के ही सिम्बल से चुनाव लड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक कैरियर की उत्पत्ति ही बसपा से हुई है। जिसका श्रेय बसपा सुप्रीमो मायावती को ही जाता है। उन्होंने मायावती का गुड़गान करते हुये कहा कि बसपा पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर काम करती है। इस बार 2022 के चुनाव में हमारी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी और बहन कुमारी मायावती ही प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी।

बाइट- पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.