#Sultanpur- #उत्तरप्रदेश में #फूलनदेवी की #50हजारप्रतिमा आने वाले समय में बनवाकर घर घर भेजी जाएगी-#मंत्रीमुकेशसहनी

0 313

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव का चुनावी विगुल फूंकने विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के पशु व मतस्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी सुल्तानपुर।आरक्षण नही तो गठबन्धन नही नारे को बुलन्द किया।विकासशील पार्टी उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही है।


#Sultanpur- #उत्तरप्रदेश में #फूलनदेवी की #50हजारप्रतिमा आने वाले समय में बनवाकर घर घर भेजी जाएगी-#मंत्रीमुकेशसहनी

वीओ-सुल्तानपुर के जयसिंहपुर विधानसभा के शाहपुर लपटा में पहुँचे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में चुनावी विगुल फूक दिया।रैली को सम्बोधित करते हुए वी.आई.पी. पार्टी के संस्थापक सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने कहा कि किसी एक को खरीदने से सम्पूर्ण निषाद समाज का वोट नही खरीदा जा सकता।जब तक निषादों का हक अधिकार और आरक्षण नही तब तक गठबंधन नही करेंगे। हम फूलन देवी को मानने वाले हैं आज उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की प्रतिमा पर माला पहनाने नही दे रहे हैं आने वाले समय में 50 हजार प्रतिमा बनवाकर घर घर भेजी जाएगी।पूरे देश का निषाद समाज एक साथ खड़ा होगा और बिहार व यूपी में ही नही पूरे देश के दिल पर राज करेंगे।

बाईट-मुकेश सहनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष वीआईपी पार्टी व पशु मतस्य संसाधन मंत्री बिहार सरकार)

Leave A Reply

Your email address will not be published.