#Sultanpur-#गांव में हो रही मनमाने ढंग से #चकबंदी पर #ग्रामीणों में खासा #आक्रोश,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे #डीएमकार्यालय।

0 385

-सुलतानपुर में चकबन्दी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। मनमाने तरीके से गांव में चकबन्दी के चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। नाराज ग्रामीणों ने चकबन्दी निरस्त कर नए सिरे से कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

वीओ- दरअसल ये मामला है लंभुआ तहसील के भदैयाँ ब्लाक के बदरुद्दीनपुर गांव का। इसी गांव में अभी कुछ दिनों पहले चकबन्दी हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है चकबन्दी अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव में ऐसी चकबन्दी कर दी है जिससे आये दिन वाद विवाद की स्थिति बनी रहेगी। लिहाजा दर्जनो की संख्या में ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे और पूरे मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव की चकबन्दी को निरस्त कर सही तरीके से चकबन्दी करवाई जाए।


#Sultanpur-#गांव में हो रही #मनमानेढंग से #चकबंदी पर #सैकड़ोंग्रामीण पहुंचे #डीएमकार्यालय,#आक्रोश।

बाइट- रामजी निषाद- पूर्वप्रधान
बाइट- रविकांत निषाद-ग्रामीण

वीओ- वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर मुख्य राजस्व अधिकारी के जांच में मामला सही पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी- सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.