#Sultanpur-#बहनप्रियंका की #प्रतिज्ञा से होगी #नईक्रांति की शुरुआत – विवेकानंद पाठक

0 208

बहन प्रियंका की प्रतिज्ञा से होगी नई क्रांति की शुरुआत – विवेकानंद पाठक

संगठन की बैठक में दिया जीत का मंत्र

हुआ नए पदाधिकारियों का सम्मान

सुल्तानपुर – प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में नई क्रांति की शुरुआत हुई है । प्रदेश की जनता की दशा व दिशा को सुधारने व परिवर्तन करने का नया इतिहास रचने के लिए प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा लेकर उतरी है । उन्होंने प्रदेश की राजनीति में भाजपा का विकल्प जनता के सामने रखा है । आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के दम पर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है । उपरोक्त बातें जिला व शहर के संगठन की बैठक में पधारे प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कही । संगठन विस्तार में 21 नए पदाधिकारियों को माला पहनाकर विवेकानंद पाठक , अनीश खां व अभिषेक सिंह राणा व राहुल त्रिपाठी ने नए दायित्व की बधाई दी । यहां उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए सभी नेताओं को जिम्मेदारी देने की भी बात कही । प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मो अनीस खां ने कहा बीते एक वर्ष से लगातार संगठन में पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है । ग्राम सभा अध्यक्ष का गठन लगभग पूरा हो गया है । बेहतर बूथ कमेटी के निर्माण के लिए जिले के पदाधिकारियों को ब्लॉक वार जिम्मेदारी देकर मजबूत संगठन का निर्माण किया जाएगा । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जीत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं के नारे को लेकर संकल्प लेना होगा । जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहां चार दर्जन से अधिक नेताओं को जिला कांग्रेस कमेटी में दायित्व दिए गए हैं । वक्त आ गया है प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में सभी नेताओं को कार्यकर्ता बनकर अगले 4 महीने संगठन को देना होगा । श्रीमती गांधी के नेतृत्व , अजय कुमार लल्लू के मार्गदर्शन व प्रदेश पदाधिकारियों के सहयोग से जिले के हर बूथ पर मजबूत टीम खड़ी करने के लिए सभी का सहयोग व समर्पण बहुत जरूरी है। जिला संगठन की बैठक के बाद शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें शहर में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से परिचर्चा हुई । बैठक को दर्जनों पदाधिकारियों ने संबोधित कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए । यहां प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी , शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान,जिला उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव, तेज बहादुर पाठक , सिराज अहमद भोला , कपिल देव निषाद , विनोद राणा , कंचन सिंह ,राजदेव शुक्ल बेनू, विजयपाल , नकी जाफर , डी सी पांडेय, समीर मिश्र, काली सहाय सिंह , हर्षनरायन मिश्र,ओम प्रकाश त्रिपाठी, इंतजार अहमद,सुशील मिश्रा , हाजी जमा खान,जुनूर अहमद , अतिउल्ला अंसारी , मनीष तिवारी , उमाकांत त्रिपाठी , अंजनी कुमार पांडे , अतहर नवाब,संजीव मिश्रा,तेरस राम पाल, जनार्दन शुक्ला, मनोज तिवारी, डॉ० देवेंद्र तिवारी , इमरान अहमद मोनू , अजेंद्र पांडे विभु , सोहेल खान,शक्ति प्रसाद तिवारी ,रविन्द्र मिश्र, चंद्रभान सिंह चुन्ना, देवव्रत यादव , जफीर अहमद , नंदलाल मौर्या , राजेश ओझा , महेश मिश्रा , अमित कुमार सिंह,विनोद पाण्डेय,अनवर हैदर , मोमिना परवीन , मनीष गौतम , सतीश यादव , लवकुश शुक्ला , सिराज सिद्दीकी,नितेश रावत, संतोष चौधरी,अनवर शाही आदि मौजूद रहे।

#Sultanpur-#सीएमअरविंदकेजरीवाल को दोनो #मामलों में मामूली #धाराएँ होने के चलते #कोर्ट से मिली #जमानत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.