Sultanpur News: 109 धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, प्रशासन सख्त
सुल्तानपुर ब्रेकिंग | 109 धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, खरीद व्यवस्था संतोषजनक।
पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।
कोडिन कफ सिरप पर सदन में घमासान | योगी के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में धान खरीद व्यवस्था की पारदर्शिता और किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया। उपजिलाधिकारियों के पर्यवेक्षण में नोडल अधिकारियों द्वारा विभिन्न धान क्रय एजेंसियों के कुल 109 धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य धान खरीद नीति का सही अनुपालन, किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना, खरीद प्रक्रिया की नियमित निगरानी, समय से भुगतान, धान का त्वरित उठान और राइस मिलों तक पहुंच सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान केंद्रों पर कांटा, पावर फैन, ई-पास मशीन, बोरे, पावर डस्टर, नमी मापक यंत्र सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की भी जांच की गई।
तहसीलवार प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी धान क्रय केंद्र निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित पाए गए। नोडल अधिकारियों ने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को धान विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
जनपद में वर्तमान में
खाद्य विभाग के 36,
पीसीएफ के 31,
यूपीएसएस के 21,
पीसीयू के 18,
मंडी समिति का 01,
तथा भारतीय खाद्य निगम (FCI) के 02
धान क्रय केंद्र संचालित हैं।
अब तक सुल्तानपुर में कुल लक्ष्य के सापेक्ष 51.01 प्रतिशत धान की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। खरीदे गए कुल धान में से 32,612.62 मीट्रिक टन (53.27%) धान राइस मिलों को भेजा जा चुका है। वहीं राइस मिलों द्वारा 3131.68 मीट्रिक टन चावल भारतीय खाद्य निगम को सौंप दिया गया है। किसानों को भुगतान के मामले में भी 93.63 प्रतिशत भुगतान लक्ष्य के सापेक्ष पूरा किया जा चुका है।
जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में धान खरीद प्रक्रिया को और अधिक सुचारू व किसान हितैषी बनाया जाएगा।
#SultanpurNews #DhanKharid #PaddyProcurement #UPNews #FarmersNews #DMAction #BreakingNews
निजी विद्यालयों को बढ़ावा देने पर सदन में उठा सवाल, विधायक ताहिर खान ने घेरा
Comments are closed.