सुल्तानपुर: सावन के चौथे सोमवार पर 181 फीट लंबी भव्य कावड़ यात्रा आज लंभुआ से होगी रवाना
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में सावन के चौथे सोमवार पर 181 फीट लंबी कावड़ यात्रा का आयोजन होगा। यह यात्रा शाहपुर, करनपुर सखौली, मानपुर, और रामपुर होते हुए निकलेगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कावड़ निर्माण समिति और पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए हैं।

#सुल्तानपुर #कावड़यात्रा2025 #लंभुआ #181फीटकावड़ #सावनसोमवार #धार्मिकयात्रा #Sawan2025 #KawadYatra #SultanpurNews #SawanSomvar2025 #शिवभक्ति #Shivratri #कांवड़2025 #UttarPradeshNews
रक्षा बंधन पर माताओं-बहनों को यूपी सरकार का तोहफा
8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज (UPSRTC) और नगरीय बस सेवा की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि:
•नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बसें चलाई जाएं।
•जाम की स्थिति न बनने पाए, विशेषकर नगरीय क्षेत्रों में।
•राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए, ताकि सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग।

जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने आज परिषदीय व सभी बोर्डों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।बीएसए द्वारा जारी पत्र के अनुसार,खराब मौसम और जलभराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
यूपी आज पानी-पानी !
अयोध्या, देवीपाटन ,लखनऊ, प्रयागराज परिक्षेत्र के जिलों में यलो अलर्ट
भोर में साढ़े चार बजे से लगातार तेज-हल्की बारिश जारी।
जनजीवन पर व्यापक असर।
शहर से लेकर गांव तक जल निकासी की समस्या ।
Sultanpur News :- लम्भुआ सीएचसी में गटर से मिली जीवन रक्षक दवाएं, एसीएमओ ने शुरू की जांच
Comments are closed.