सुलतानपुर में 56 राजकीय नलकूप होंगे रीबोर | किसानों को मिलेगी राहत।

4

सुलतानपुर में 56 राजकीय नलकूप होंगे रीबोर, दो वित्तीय वर्षों में पूरा होगा कार्य


सुलतानपुर। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद सुलतानपुर में लंबे समय से फेल पड़े लगभग 56 राजकीय नलकूपों के रीबोर को शासन से मंजूरी मिल गई है। यह कार्य आगामी दो वित्तीय वर्षों में चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा।
नलकूपों के रीबोर होने से जिले की सिंचाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिससे रबी और खरीफ दोनों फसलों की पैदावार पर सकारात्मक असर पड़ेगा। वर्षों से खराब पड़े नलकूपों के चलते किसानों को निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था, जिससे लागत बढ़ रही थी।

इस संबंध में नलकूप खंड सुलतानपुर के अधिशासी अभियंता राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी फेल राजकीय नलकूपों का सर्वे कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब रीबोर कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अधिशासी अभियंता के अनुसार, कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई की समस्या काफी हद तक दूर होगी और किसानों को समय पर पानी उपलब्ध हो सकेगा। इससे कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने की उम्मीद है।

Sultanpur Nalkoop News, Rajkiya Nalkoop Rebor, Sultanpur Irrigation News, UP TubeWell Department, Farmer News Sultanpur, Government TubeWell Rebor

SultanpurNews

NalkoopRebor

RajkiyaNalkoop

UPIrrigation

KisanRahat

SultanpurBreaking

UPGovernment

बंधुआकला थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को दिए अंगवस्त्र, नववर्ष की दी शुभकामनाएं

Comments are closed.