सुलतानपुर में आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया

11

सुलतानपुर ब्रेकिंग : आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया, वन विभाग को मिली बड़ी सफलता।
सुलतानपुर।


अखंड नगर थाना क्षेत्र के कुंदा भैरोपुर गांव में बीते कई दिनों से दहशत का कारण बने आदमखोर तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। तेंदुआ अब तक कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका था, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ था।
तेंदुए को पकड़ने के लिए गोरखपुर, अयोध्या मंडल और सुलतानपुर की तीन से अधिक विशेष टीमें मौके पर लगातार डटी हुई थीं। अयोध्या मंडल के कंजरवेटर के निर्देश पर तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल और पिंजरे लगाए गए थे।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शुरुआती प्रयासों में तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देकर गांव से दूर निकल गया था, जिसके बाद उसकी तलाश और तेज कर दी गई। लगातार सर्च ऑपरेशन, ड्रोन निगरानी और घेराबंदी के बाद वन विभाग को आखिरकार सफलता मिली।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी, कादीपुर विधायक राजेश गौतम और डीएफओ अमित सिंह स्वयं मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी करते रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की थी।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पकड़ा गया तेंदुआ आदमखोर प्रवृत्ति का था और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। तेंदुआ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

सुलतानपुर तेंदुआ, आदमखोर तेंदुआ, कुंदा भैरोपुर गांव, अखंड नगर थाना, वन विभाग कार्रवाई, तेंदुआ पकड़ा गया, Sultanpur Breaking News

SultanpurBreaking #AdamhkhorTendua #LeopardCaptured #ForestDepartment #AkhandaNagar #KundaBhairopur #WildlifeNews #KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK

अंकुरण परिवार ने किया 59वें लावारिश शव का दाह संस्कार

Comments are closed.