जंगली सूअर से बचाव के लिए लगाए जाल में फंसा तेंदुआ, गांव में हड़कंप।

16

जंगली सूअर से बचाव के लिए लगाए जाल में फंसा तेंदुआ, गांव में हड़कंप।
सुल्तानपुर। अखंड नगर थाना क्षेत्र के कुंदा भैरोपुर गांव से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसानों द्वारा जंगली सूअर से फसलों की सुरक्षा के लिए बिछाए गए जाल में एक तेंदुआ फंस गया। तेंदुए के जाल में फंसने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। विधायक ने बताया कि तेंदुए से गांव वालों को किसी भी प्रकार की क्षति न हो, इसके लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) अमित सिंह ने बताया कि तेंदुए के जाल में फंसने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को अलर्ट कर मौके पर भेजा गया है। आला अधिकारियों के दिशा-निर्देश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़कर उचित स्थल पर भेजा जाएगा।
फिलहाल एहतियातन गांव के लोगों को मौके से दूर रहने की अपील की गई है और वन विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।

पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर

प्रयागराज माघ मेला विवाद: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को स्नान से क्यों रोका गया?

Sultanpur News, Akhand Nagar News, Leopard Trapped in Net, Kunda Bhairopur Leopard, Sultanpur Forest News, UP Leopard News, Rajesh Gautam MLA, DFO Amit Singh, Wildlife Rescue UP

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #Sultanpur #AkhandNagar #LeopardNews #WildlifeRescue #UPNews

Comments are closed.