अमन हत्याकांड: आरोपी दुर्गेश ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
अमन हत्याकांड में नामजद आरोपी दुर्गेश ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
सुल्तानपुर। बहुचर्चित अमन यादव अपहरण व हत्याकांड में बुधवार को बड़ा मोड़ सामने आया। मामले के नामजद आरोपी दुर्गेश कुमार यादव पुलिस की पकड़ से बचते हुए सीधे सीजेएम कोर्ट पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
मामले के वादी संदीप यादव, निवासी साढापुर (थाना चांदा), ने 6 दिसंबर की घटना का हवाला देते हुए अपने चचेरे भाई अमन यादव के अपहरण और हत्या को लेकर दर्ज मुकदमे में कुल 11 आरोपियों को नामजद किया था। इनमें मयंक यादव, अजय यादव, विजय यादव, पवन यादव, अजय गुप्ता उर्फ गोलू, दीपक यादव उर्फ राका, शिवम यादव, समर यादव, दुर्गेश यादव और रेनू शामिल हैं।
पुलिस अब तक आरोपियों मयंक यादव, शिवम यादव और दीपक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं चौथा आरोपी दुर्गेश बुधवार को कोर्ट में पेश होकर जेल भेज दिया गया, जबकि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।
अब भी कई आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी नवागत थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। पुलिस टीम फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश जारी रखे हुए है।
SultanpurNews
AmanYadavCase
BreakingNews
CrimeNews
DurgeshYadav
UPNews
SultanpurCrime
CourtUpdate
UPBreaking
LatestNews
अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस की रेड, 15 अरटिगा व अन्य गाड़ियां कोतवाली भेजी गईं
Comments are closed.