सुल्तानपुर: 48 घंटे बाद अमन यादव का अंतिम संस्कार, सुरक्षा कड़ी

1

सुल्तानपुर: 48 घंटे बाद अमन यादव का अंतिम संस्कार, देवाढ घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम।

सुल्तानपुर। अमन यादव के मौत मामले में 48 घंटे तक चले तनाव और विरोध के बाद परिजन गुरुवार सुबह उसका शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकले। अंतिम संस्कार चांदा के देवाढ घाट पर किया जाएगा।

बीती रात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए थे। परिवार लगातार कार्रवाई, सहायता और सुरक्षा से जुड़े आश्वासन की माँग पर अड़ा हुआ था।

अंतिम यात्रा के दौरान और घाट पर किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर तैनात हैं।

गांव और क्षेत्र में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।

SultanpurNews #AmanYadav #BreakingNews

UPNews #Chanda #DewadhGhat #SecurityAlert

LocalNews #LatestUpdate

13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, विवाद समाधान का सुनहरा अवसर

Comments are closed.