सुल्तानपुर: अमन यादव प्रकरण में परिजनों ने डीएम-एसपी को सौंपा मांग पत्र

6

🛑 सुल्तानपुर अपडेट 🛑

अमन यादव प्रकरण में परिजनों ने डीएम व एसपी को सौंपा पाँच सूत्रीय मांग पत्र। परिवार ने प्रशासन के सामने निम्न प्रमुख माँगें रखीं—

1️⃣ परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
2️⃣ दोषियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए।
3️⃣ परिवार के नाम एक बीघा जमीन उपलब्ध कराई जाए।
4️⃣ मृतक अमन यादव की इकलौती बहन को सरकारी नौकरी दी जाए।
5️⃣ परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाए और दोषियों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई हो।

प्रशासनिक अधिकारियों—डीएम व एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए।
सूत्रों के अनुसार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।

SultanpurUpdate

AmanYadavCase

SultanpurNews

UPNews

BreakingNews

DemandLetter

JusticeForAman

UPPolice

DM_SP_Update

LawAndOrder

Comments are closed.