सुल्तानपुर: आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त,पुलिस ने कहा पशुओं द्वारा हुई क्षतिग्रस्त

1

🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🚨

जफरापुर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, दलित समाज में आक्रोश!

पुलिस ने कहा- प्रतिमा संभवतः पशुओं द्वारा क्षतिग्रस्त की गई हैं।

बीती रात लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जफरापुर (मकसूदन) गांव में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दलित समुदाय में रोष फैल गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर लंभुआ कोतवाल संदीप राय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि प्रतिमा संभवतः पशुओं द्वारा क्षतिग्रस्त की गई, क्योंकि मौके से जानवरों के पंजों के निशान मिले हैं।
फिलहाल, पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है और शांति की अपील की है।

#SultanpurBreaking #AmbedkarStatue #DalitCommunity #SultanpurNews #Lambhua #UPPolice #BreakingNews #UttarPradeshNews #AmbedkarJayanti #DrBRambedkar

सुल्तानपुर में भाजपा ब्लॉक प्रमुख के घर की रेकी करते पकड़े गए दो संदिग्ध

Comments are closed.