ASP के घर लाखों की चोरी | सुल्तानपुर में चोरों का तांडव | तीन कमरों के ताले टूटे

2

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: ASP के बंद पड़े आवास में चोरों का धावा, लाखों का माल पार।

सुल्तानपुर। शहर के रुद्रनगर मुहल्ले में गुरुवार रात चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह मकान अमितराज श्रीवास्तव का है, जो वर्तमान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं।

काफी समय से घर में कोई न रहने का लाभ उठाते हुए चोर मेडिकल कॉलेज की ओर स्थित गली से पिछवाड़े का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने मुख्य गेट को अंदर से बंद कर लिया ताकि किसी को भनक न लगे।

मकान के तीन कमरों के ताले टूटे मिले और सामान आंगन में बिखरा पड़ा था। घटना का पता तब चला जब घर में काम करने वाली महिला सुबह घर पहुंची। उसने पड़ोसियों की छत से झांककर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे मिले।

परिजनों के मुताबिक अमित राज के रिश्तेदार अंकित राज बेंगलुरु में रहते हैं और उनके ताऊजी बेटी के पास बाहर गए हुए हैं, जिसके चलते मकान काफी दिनों से खाली था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

सूचना पर नगर कोतवाल धीरज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, “पीड़ित पक्ष से प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।”

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत और लोगों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।

SultanpurNews

ASPHouseTheft

HighProfileChori

UPBreakingNews

RudranagarChori

SultanpurCrime

UPPolice

सऊदी अरब में हादसे में सुल्तानपुर के युवक की मौत | घर पहुंचा शव

Comments are closed.