फर्जी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, आयुषी पॉलीक्लिनिक सीज

48

🟥 सुलतानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, आयुषी पॉलीक्लिनिक सीज

सुलतानपुर।
चांदा कोतवाली क्षेत्र में चल रहे फर्जी आयुषी पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में टीम ने मौके पर पहुँचकर अस्पताल को सीज कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर हॉस्पिटल के पदाधिकारी मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान टीम को तीन ऐसे मरीज मिले जिनका हाल ही में गंभीर ऑपरेशन किया गया था। सभी मरीजों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदा में भर्ती कराया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने बताया कि मौके पर कोई योग्य डॉक्टर नहीं मिला और पूरा संचालन संदिग्ध पाया गया। उन्होंने कहा,

“अस्पताल को सीज कर दिया गया है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में कल विधिक कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज कराया जाए।”

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह क्लिनिक पिछले कई महीनों से बिना वैध रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर की मौजूदगी के चल रहा था।

#SultanpurNews #BreakingNews #FakeHospital #HealthDepartmentAction #AyushiPolyclinic #UttarPradeshNews #MedicalFraud

Comments are closed.