सुल्तानपुर: बैती खुर्द में प्रेशर कुकर फटा, युवती गंभीर रूप से झुलसी | हालत नाजुक

2

📰 सुलतानपुर ब्रेकिंग

चांदा थाना क्षेत्र के बैती खुर्द गांव में खाना बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार दोपहर प्रेशर कुकर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में शाहिदा पुत्री शौकत अली गंभीर रूप से झुलस गईं। बताया जा रहा है कि कुकर फटते ही उबलता पानी सीधे शाहिदा के ऊपर गिरा, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शाहिदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैंचा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए 102 एंबुलेंस से जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया।

सूत्रों के अनुसार शाहिदा के चेहरे और ऊपरी हिस्से में गंभीर जलन है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। परिजन लगातार इलाज में जुटे हैं।

#SultanpurBreaking #SultanpurNews #PressureCookerBlast #ChandaThana #UPNews #BreakingNews #AccidentNews #BaitiKhurd

पूरी कथा देखे KD NEWS DIJITAL व AWADHI TAK चैनल पर।

शुकुलहिया भागवत कथा: राजा परीक्षित—कलियुग प्रवेश व आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

खबर पढे।

Comments are closed.