सुखबड़ेरी गांव में रोटावेटर हादसा, 29 वर्षीय युवक की जान गई | Sultanpur News
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के सुखबड़ेरी गांव में बुधवार को खेत में काम करते वक्त एक युवक की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। मृतक की पहचान बृजेश प्रजापति (29) पुत्र जियालाल निवासी सुखबड़ेरी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बृजेश खेत की जुताई के बाद ट्रैक्टर में फंसी मिट्टी साफ कर रहा था। इसी दौरान रोटावेटर से छेड़छाड़ करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका सिर सीधे रोटावेटर में फंस गया। हादसा इतना गंभीर था कि वह बुरी तरह घायल हो गया।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी बल्दीराय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक की अचानक मौत से गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
SultanpurBreaking
BaldeearayNews
SukhbaderiVillage
TractorAccident
RotavatorAccident
UPNews
SultanpurNews
VillageNews
CrimeAndAccident
LatestUPNews
टोल प्लाजा पर सीसीटीवी का दुरुपयोग: कपल्स के वीडियो से वसूली, बड़ा खुलासा |
Comments are closed.