सुलतानपुर में बस की टक्कर से महिला की मौत, अरवल बाजार में हंगामा

5

सुलतानपुर ब्रेकिंग: बस की टक्कर से महिला की मौके पर मौत, हादसे के बाद हंगामा।


सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के गौरा बारामऊ मोड़, अरवल बाजार में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस की टक्कर से 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान केवला देवी पत्नी मनीराम यादव, निवासी पतुलकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पैदल पारा बाजार की ओर जा रही थीं, तभी सामने से आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर तक हंगामा किया। सूचना मिलते ही बल्दीराय थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगड़ती देख हलियापुर थाना प्रभारी भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचीं, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

https://www.facebook.com/share/v/1FEYSZv82P

“पूछता हैं सुलतानपुर” लाइव शो। प्रतिदिन 8:45 PM पर सिर्फ KD NEWS DIGITAL पेज पर।

Sultanpur accident news, Baldirai road accident, bus accident Sultanpur, Arwal bazar news, UP road accident, Sultanpur breaking news

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurNews #RoadAccident #Baldirai #BreakingNews #UPNews #AccidentNews

Comments are closed.