सुल्तानपुर में खेत से मिला नवजात शिशु, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
🟠 कौतूहल | सुल्तानपुर
खेत में मिला नवजात शिशु, मजिस्ट्रेट के आदेश पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती।
सुल्तानपुर। बंधुआ कला थाना क्षेत्र के ग्राम धारूपुर स्थित चकमार्ग के किनारे खेत में एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ग्राम निवासी शमशेर सिंह ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही PRV टीम, थाना बंधुआ कला पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर SI संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल संगीता वर्मा द्वारा नवजात शिशु को सुरक्षित रूप से प्राप्त किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा एवं बाल कल्याण समिति के न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव मूर्ति पांडे के आदेश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा नवजात शिशु को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज/जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक पूजा सिंह एवं परामर्शदाता रीता मौर्य भी मौजूद रहीं। फिलहाल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से नवजात शिशु की देखरेख की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
SultanpurNews
NewbornFound
BandhuaKala
ChildHelpline1098
UPNews
BreakingNews
SocialNews
रेल अस्पताल से महिला रेल कर्मचारियों को मिलेगी मुफ्त सेनेटरी नेपकिन | सुल्तानपुर
Comments are closed.