तेज रफ्तार का कहर! बुजुर्ग की मौत, प्रशासन पर सवाल

2

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

तेज रफ्तार स्टंटबाजों ने फिर ली एक जान, लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम

सुल्तानपुर। करौंदीकला थानाक्षेत्र के बांगर कला में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर फिर एक जिंदगी को निगल गया। गांव निवासी एक बुजुर्ग को अज्ञात बाइक सवार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क पर तड़पते रह गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें CHC करौंदीकला लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही CHC पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों में गुस्सा साफ दिखा—इलाके में लगातार हो रहे स्टंट और बेतहाशा रफ्तार पर कार्रवाई न होने को लेकर लोगों ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया।

कोतवाल ज्ञानेश द्विवेदी ने बताया कि “डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, बाइक सवार की तलाश की जा रही है।”

#SultanpurBreaking #Karaundikala #RoadAccident #TezRaftaar #BangarKala #CHC #UPNews #LocalNews #AccidentNews

लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, जांच के आदेश।

Comments are closed.