सुल्तानपुर में प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद, FIR दर्ज

29

प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर।


सुल्तानपुर। जिले में नशीली व प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। हलियापुर थाना क्षेत्र के तिरहुत मोड़ स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर टीम ने प्रतिबंधित कैप्सूल की भारी खेप बरामद की है। मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान हनुमंत मेडिकल स्टोर से प्रॉक्सीवान स्पास कैप्सूल के 23,220 पत्ते बरामद किए गए। जांच के दौरान स्टोर संचालक दवाओं की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई भी वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।
ड्रग विभाग की ओर से संचालक को दो दिन का समय दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए दिया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि में कागजात न दिखाने पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर हलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हलियापुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरी ने बताया कि औषधि निरीक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कहां और किस उद्देश्य से की जानी थी।
ड्रग विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि प्रतिबंधित और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

SultanpurNews

BreakingNews

DrugDepartment

BannedMedicines

MedicalStoreRaid

UPPolice

HalIapur

NarcoticsControl

ProxivanCapsule

कड़ाके की ठंड से राहत: सुलतानपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 20 दिसंबर को बंद।

Comments are closed.