अपील: 16 जनवरी से नए पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे अधिवक्ताओं के वाहन
बार एसोसिएशन सुलतानपुर की अपील: 16 जनवरी से नए निर्धारित स्थल पर ही खड़े होंगे वाहन।
सुलतानपुर।
बार एसोसिएशन सुलतानपुर के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने जिले के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं तथा वादकारियों से विनम्र अपील की है कि जब तक न्यायालय परिसर के आसपास की स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती, तब तक निर्धारित नवीन वाहन पार्किंग स्थल का ही उपयोग किया जाए।
बार अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि 16 जनवरी (शुक्रवार) की सुबह से केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे, फैमिली कोर्ट के निकट सड़क के दक्षिणी किनारे स्थित नवीन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही दोपहिया, चारपहिया एवं अन्य वाहन खड़े किए जाएं। व्यवस्था सामान्य होने तक वाहन पार्किंग की निगरानी बार पदाधिकारी स्वयं अपनी टीम के साथ करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला न्यायालय के पूरब स्थित गेट नंबर 2 व 3 के सामने सीताकुंड रोड तथा न्यायालय के दक्षिणी गेट नंबर 1 के सामने पुराने पार्किंग स्थल पर किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा न किया जाए। इन सड़कों और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह जाम मुक्त व खाली रखने की अपील की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में अधिवक्ताओं के लिए वाहन पार्किंग स्थल सुपुर्द किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई थी। अधिवक्ताओं के लिए यह पार्किंग सुविधा निशुल्क रहेगी, जबकि अन्य लोगों को निर्धारित शुल्क देना होगा।
बार अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि यदि निर्धारित पार्किंग स्थल वाहनों के लिए पर्याप्त नहीं पाया जाता है, तो अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। फिलहाल सभी वाहन निर्धारित स्थल पर खड़े होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
उन्होंने अधिवक्ताओं से किसी भी प्रकार की असुविधा न फैलाने, अधिवक्ता समाज की गरिमा व सम्मान बनाए रखने तथा इस जनहितकारी व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी अधिवक्ताओं से अपने विवेक और सहयोग से इस पहल को सफल बनाने का आग्रह किया था।
अंकुश यादव
मीडिया प्रभारी
बार एसोसिएशन सुलतानपुर।
सुलतानपुर बार एसोसिएशन
अधिवक्ताओं की वाहन पार्किंग
जिला न्यायालय सुलतानपुर
राघवेंद्र प्रताप सिंह बार अध्यक्ष
दिनेश कुमार दूबे महासचिव
फैमिली कोर्ट पार्किंग
सुलतानपुर कोर्ट न्यूज
बार एसोसिएशन अपील
SultanpurNews
BarAssociation
AdvocatesNews
CourtNews
VehicleParking
DistrictCourt
SultanpurCourt
PublicInterest
सुलतानपुर: सेवन साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में एसटेक सुल्तानपुर बना विजेता
Comments are closed.