सुलतानपुर: शिक्षिकाओं पर अभद्र टिप्पणी और छात्रों से दुर्व्यवहार, शिक्षक निलंबित

2

सुलतानपुर ब्रेकिंग न्यूज
शिक्षिकाओं पर असंसदीय टिप्पणी व छात्रों से अभद्र व्यवहार, शिक्षक निलंबित।


सुलतानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक को शिक्षिकाओं पर असंसदीय टिप्पणी करने और छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार निलंबित शिक्षक सुरेश कुमार कम्पोजिट विद्यालय लम्भुआ में तैनात थे। उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच कराए जाने पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए, जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक को बीआरसी कुड़वार से सम्बद्ध किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

SultanpurBreaking

BasicEducation

TeacherSuspended

EducationDepartment

UPNews

SchoolNews

कादीपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Comments are closed.