सुल्तानपुर में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

2

🟥 सुल्तानपुर ब्रेकिंग: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, युवक की मौत

सुल्तानपुर। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, भरखरे गांव निवासी विकास यादव (24) पुत्र स्व. रामकेवल यादव बाइक से शंभूगंज बाजार से घर लौट रहे थे, तभी कुमारगंज के निकट अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को सीएचसी भदैया भेजा गया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, मृतक के भाई सुभाष यादव प्रदेश में कार्यरत हैं, जबकि घर पर माँ सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

सुल्तानपुर #शिवगढ़ #सड़कहादसा #BreakingNews #UPNews #BikeAccident #अज्ञातवाहन

सुल्तानपुर: डीसीएम की टक्कर से पत्नी की मौत, पति और मासूम घायल

Comments are closed.