सुल्तानपुर में भाजपा ब्लॉक प्रमुख के घर की रेकी करते पकड़े गए दो संदिग्ध
🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🚨
भाजपा ब्लॉक प्रमुख के घर की रेकी करते पकड़े गए दो संदिग्ध!
दो अन्य साथी मौके से हुए फरार — पुलिस ने की घेराबंदी, पकड़े गए दोनों से लाइसेंसी असलहा बरामद।
जानकारी के अनुसार, यह मामला दोस्तपुर ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता प्रातेश सिंह बंटी से जुड़ा बताया जा रहा है।
घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मऊहरिया इलाके की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पकड़े गए असलहे जांच में लाइसेंसी पाए गए हैं।
जांच-पड़ताल के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
#SultanpurBreaking #BJPLeader #BlockPramukh #PrateshSinghBunty #SultanpurNews #UttarPradeshNews #PoliceAction #BreakingNews #UPPolice #SultanpurUpdate
सुल्तानपुर: विधायक लम्भुआ ने किया यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ
Comments are closed.