“सुल्तानपुर धमाका: मियागंज में भीषण विस्फोट, 12 घायल – क्या पटाखे बर्बाद हुए?”
सुल्तानपुर में तेज़ धमाका: मकान बना मलबा, 12 लोग घायल — 4 की हालत गंभीर।
सुल्तानपुर | जयसिंहपुर
सुल्तानपुर जनपद के मियागंज में तड़के हुआ जोरदार धमाका — एक घर मलबे में तब्दील, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर।
खबर विस्तार से
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया। विस्फोट इतना तेज़ था कि नजीर अहमद का पक्का मकान पूरी तरह ढह गया, जबकि आसपास के तीन घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा।
इस हादसे में एक ही परिवार समेत कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। सभी घायलों को पहले सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया, फिर गंभीर रूप से घायल जमातुल निशा, कैफ, साहिल और सानिया को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शी उदयराज के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद चारों ओर धुआं फैल गया और घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। आसपास के कई घरों की दीवारें फट गईं, शीशे टूट गए और छतें हिल गईं।
फोरेंसिक टीम ने मौके से सुतली गोले और बारूद जैसी गंध मिलने की पुष्टि की है। पुलिस को पटाखा विस्फोट की आशंका है। बताया जा रहा है कि मृतक मकान मालिक का बेटा यासिर पटाखों का कारोबार करता है, हालांकि वह अलग रहता है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम, एएसपी, सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी और तहसीलदार मयंक मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस ने गांव को घेर लिया है।
प्रशासन ने मलबा हटाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।
गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
इस घटना पर आतिशबाज मो यासीन के घर हुए धमाके की जांच करने मौके पर पहुंचे आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने मीडिया को जानकारी दी साथ मौके पर जनपद के,डीएम कुमार हर्ष व एसपी कुंवर अनुपम सिंह मौजूद रहे,आइये सुनते हैं आईजी अयोध्या क्या कह रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार सुबह एक घर में तेज़ धमाका हुआ। धमाका इतना भीषण था कि नजीर अहमद का पक्का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जबकि आसपास के दो अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#सुल्तानपुर #जयसिंहपुर #धमाका #गंगेवमियागंज #UttarPradeshNews #BreakingNews Blast #UPCrimeNews #SultanpurBreaking #UttarPradesh #PoliceInvestigation #EmergencyResponse #LocalNews #SultanpurUpdate
“सुल्तानपुर में ममता हुई शर्मसार: महिला ने नवजात को नहर में फेंकने का किया प्रयास”,पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।
और साथ ही जनपद की खबर पढे
CMS DR RK MISHRA ने साइकिल चलाकर दिया जागरूकता का संदेश 🚴♂️🇮🇳
Comments are closed.