“रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती” — सीएमएस डॉ. आर.के. मिश्रा
📰 सुल्तानपुर न्यूज़
“रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती” — सीएमएस डॉ. आर.के. मिश्रा।
सुल्तानपुर। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित यह शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा और डॉ. सुपर्णा द्वारा किया गया।
इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
सीएमएस डॉ. मिश्रा ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि—
“रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से आलोक सिंह, आलोक झा, मेराज अहमद सहित बैंक के कई कर्मचारी शामिल रहे।
शिविर को सफल बनाने में रक्त कोष के कर्मी विजय चंद्र चौधरी, अवनीश शाह, अनुराग गुप्ता, अनुराग पांडे, संजू और रंजना कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।
SultanpurNews
BloodDonationCamp
HDFCBank
MedicalCollegeSultanpur
BloodBank
RaktadanMahadan
DrRKMishra
HealthAwareness
UttarPradeshNews
BreakingNews
सुल्तानपुर: खाद–बीज की किल्लत पर भड़के किसान, सौंपा ज्ञापन
Comments are closed.