सुलतानपुर: 139 ग्राम पंचायतों के लिए पुस्तकों की खरीद, डीपीआरओ ने EOI ।

41

सुलतानपुर से बड़ी खबर
139 ग्राम पंचायतों व डिजिटल लाइब्रेरी हेतु पुस्तकों की खरीद के लिए डीपीआरओ ने आमंत्रित किए आवेदन

सुलतानपुर
जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय से जारी पत्रांक 5150/7-10/बाल एवं किशोर पुस्तकालय/2025-26, दिनांक 15 नवंबर 2025, के माध्यम से जनपद की 139 ग्राम पंचायतों व डिजिटल लाइब्रेरी के लिए पुस्तक आपूर्ति/प्रकाशक/पुस्तक विक्रेताओं से ईओआई (Expression of Interest) आमंत्रित किए गए हैं। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ GEM पोर्टल व विभागीय निर्देशों के अनुरूप की जाएगी।

🔹 पुस्तक आपूर्ति के लिए इन बिंदुओं का पालन अनिवार्य

पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि—

केवल मूल प्रकाशकों या अधिकृत वितरकों/पुस्तक विक्रेताओं को ही आवेदन की अनुमति होगी।

सभी पुस्तकें ISBN सहित तथा सभी विषयों—हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान आदि पर आधारित होंगी।

बच्चों के लिए आयु वर्ग के अनुसार मानक व स्तरयुक्त पुस्तकों की आपूर्ति करनी होगी।

आपूर्तिकर्ता को 2022–23, 2023–24 और 2024–25 के ऑडिटेड बैलेंस शीट, GST विवरण, पैन कार्ड, पंजीकरण प्रमाणपत्र आदि अनिवार्य रूप से देना होगा।

पूर्व अनुभव (Past Experience) वाले प्रकाशक/विक्रेता को वरीयता दी जाएगी।

🔹 22 नवंबर तक जमा करना होगा प्रस्ताव

सभी इच्छुक प्रकाशक/पुस्तक विक्रेता विभागीय पोर्टल पर निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 22 नवंबर 2025 तक जमा कर सकते हैं। तय समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

🔹 GEM पोर्टल के माध्यम से होगी खरीद

पत्र में यह भी उल्लेख है कि पुस्तक खरीद की अंतिम प्रक्रिया GEM पोर्टल के माध्यम से ही पूरी की जाएगी, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे।

🔹 अधिकारी का निर्देश

जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा जारी इस आदेश की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, व जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जा सके।

SultanpurNews

SultanpurBreaking

UPNews

UPPanchayat

GramPanchayat

DigitalLibrary

BookPurchase

EOINotice

GovernmentOrder

DPROSultanpur

PanchayatiRaj

UPLatestNews

सुलतानपुर: कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, मेडिकल कॉलेज की महिला

Comments are closed.