सुलतानपुर ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव से पहले 5 अपराधी 6 माह के लिए जिलाबदर
सुलतानपुर ब्रेकिंग
पंचायत चुनाव से पहले प्रशासन सख्त, 5 अपराधी 6 माह के लिए जिलाबदर।
सुलतानपुर।
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी की अदालत ने जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से जुड़े पांच अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर करने का आदेश दिया है।
जिलाबदर किए गए अपराधियों में धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना गांव निवासी दयाराम कोरी पुत्र दया सम्राट सिंह, सोनबरसा गांव के रोहित पुत्र जयराम, मनभौना गांव के शनिकुमार पुत्र रामशंकर, लौहर दक्षिण गांव के शिवनंदन मांगता पुत्र श्रीपाल शामिल हैं। वहीं बंधुआ कला थानाक्षेत्र के बाबा जी सगरा (राइननगर) गांव निवासी मो. तस्लीम पुत्र बच्चन उर्फ मुस्लिम को भी जिला बदर किया गया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी बाबूराम द्वारा की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
#SultanpurBreaking #Jilabadar #PanchayatChunav #UPPolice #DistrictAdministration #LawAndOrder
सुलतानपुर: निवर्तमान CDO अंकुर कौशिक का भावुक विदाई समारोह सम्पन्न
Comments are closed.