आगरा एक्सप्रेसवे पर BJP जिला उपाध्यक्ष की सफारी में लगी आग
🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
आगरा एक्सप्रेसवे पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष की सफारी बनी आग का गोला, चालक बाल–बाल बचा
आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुल्तानपुर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी की सफारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते सफारी आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के वक्त वाहन में केवल चालक मौजूद था। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। इस हादसे में चालक को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और परिचितों में हड़कंप मच गया। हालांकि जैसे ही चालक के सुरक्षित होने की सूचना मिली, सभी ने राहत की सांस ली।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी ने बताया कि चालक पूरी तरह स्वस्थ है और इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Sultanpur Breaking News
Agra Expressway Accident
BJP District Vice President Car Accident
Sanjay Singh Trilokchandi
Safari Car Fire
Agra Expressway Fire News
सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज
SultanpurBreaking
AgraExpressway
BJPNews
CarFire
BreakingNews
UPNews
सुल्तानपुर_न्यूज
अब X पर सीधे DEO से करें वोटर लिस्ट की शिकायत
Comments are closed.