सुलतानपुर में बुलडोजर कार्रवाई से पहले ही हटा अवैध कब्जा, पुरैना गांव का मामला

8

सुलतानपुर ब्रेकिंग
बुलडोजर गांव में पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों ने खुद हटाया अवैध कब्जा, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
सुलतानपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उस समय शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गई, जब बुलडोजर गांव में प्रवेश करता दिखाई दिया। बुलडोजर को देखते ही अतिक्रमणकारियों ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर खुद ही हाथ से अवैध कब्जा हटा लिया।
यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जा रही थी। आदेश के अनुपालन में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। पहले अतिक्रमण हटाने से इनकार करने पर राजस्व विभाग द्वारा बुलडोजर मंगाया गया था।
कार्रवाई एसडीएम लंभुआ के निर्देश पर राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
कोतवाली देहात प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुलडोजर के पहुंचते ही अवैध कब्जेदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

डीजी ने IPS कुंवर अनुपम सिंह को पहनाया SSP का बैज, मिला नया नेतृत्व

SultanpurBreaking

BulldozerAction

EncroachmentRemoved

MishrpurPuraina

RevenueDepartment

SDMLambhua

KotwaliDehat

UPPolice

CourtOrder

SultanpurNews

Comments are closed.