सुल्तानपुर बस स्टेशन रैन बसेरे में डीएम कुमार हर्ष का निरीक्षण, यात्रियों को बांटे कंबल

16

सुल्तानपुर बस स्टेशन के रैन बसेरे में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, यात्रियों को बांटे कंबल।


सुल्तानपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने सुल्तानपुर रोडवेज बस स्टेशन परिसर में स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरे में ठहरे लगभग दर्जनों यात्रियों व जरूरतमंद लोगों को जिलाधिकारी ने स्वयं कंबल वितरित किए और उनसे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को पर्याप्त कंबल, साफ-सफाई, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नायब तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ठंड के मौसम में रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जाए और जरूरतमंदों को हर संभव राहत दी जाए।
प्रशासन की इस पहल से रैन बसेरे में ठहरे यात्रियों ने राहत महसूस की और जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

SultanpurNews

RainBasera

DMKumarHarsh

BlanketDistribution

WinterRelief

UPNews

DistrictAdministration

सुल्तानपुर: इनामी बदमाश सिराज अहमद का शव लोलेपुर पहुंचा, जनाज़े से पहले भारी

Comments are closed.