सुलतानपुर में अराजकतत्वों का तांडव: बाइक सवार बदमाशों ने कारों के शीशे तोड़े,

50

शहर में अराजकतत्वों का तांडव, दर्जनभर कारों के शीशे तोड़े – CCTV में कैद हुई वारदात।

सुल्तानपुर। शहर में बीती रात अराजकतत्वों ने खुलेआम तांडव मचाते हुए दर्जनभर लग्जरी कारों पर हमला कर उनके शीशे चकनाचूर कर दिए। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब बाइक सवार बदमाश कुछ ही मिनटों में कई वाहनों को निशाना बनाकर फरार हो गए।

भाजपा नेता की कार भी निशाने पर

हमलावरों ने भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष डॉ. राम जी गुप्ता की कार पर भी हमला किया और शीशे तोड़ दिए। इसी क्रम में राहुल विक्रम सिंह की कार सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

नई स्विफ्ट भी निशाना – एक सप्ताह पहले ही खरीदी थी

घटना में नीलेश शर्मा की नई स्विफ्ट कार भी नहीं बच सकी। महज़ एक सप्ताह पहले खरीदी गई कार के शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए, जिससे वाहन मालिक सदमे में हैं।

चेहरे ढके, कुछ ही सेकंड में वारदात कर भाग निकले

पूरा घटनाक्रम आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने चेहरे मफलर से ढक रखे थे और कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

कांच टूटने की आवाज से मोहल्ला जागा, दहशत का माहौल

कांच टूटने की आवाज से पूरा मोहल्ला दहशत में जाग उठा, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। सुबह होते ही वाहन मालिकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग घर के बाहर लगे वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए।

पुलिस गश्त पर उठा सवाल

लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच स्थानीय लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। प्रभावित लोगों ने कहा कि अगर इलाके में नियमित पेट्रोलिंग होती, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था।

पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

SultanpurNews #BreakingNews #UPCrime #CarVandalism #SultanpurPolice #CCTVFootage #UPNews #ViralVideo #LawAndOrder #SultanpurBreaking

अमेठी: विवादित भूमि केस में नायब तहसीलदार सहित 5 पर गंभीर धाराओं में FIR

Comments are closed.