सुल्तानपुर में देवर ने भौजाई को डंडे से पीटकर की हत्या, गांव में सनसनी
देवर ने भौजाई को डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में सनसनी
सुल्तानपुर।
जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर देवरार गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही भौजाई को डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मदनपुर देवरार गांव निवासी 18 वर्षीय राजा निषाद पुत्र सीताराम निषाद ने अपनी भौजाई नीलम पत्नी मनोज निषाद (उम्र करीब 20 वर्ष) पर अचानक डंडे से हमला कर दिया। परिजनों का कहना है कि बिना किसी विवाद या कारण के युवक ने भाभी पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में नीलम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर चांदा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
युवती की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।
SultanpurBreaking
ChandaKotwali
MadanpurDevrar
BhabhiMurder
CrimeNews
UPCrime
SultanpurNews
सुल्तानपुर ब्रेकिंग: पेड़ से गिरकर बुजुर्ग की मौत, चकशिवपुर गांव में मचा कोहराम
Comments are closed.