सुल्तानपुर: चांदा में युवक का अपहरण, इब्राहिमपुर पुल के पास मिला शव
**चांदा थाना क्षेत्र में अपहरण की सनसनीखेज वारदात, सुबह मिला युवक का शव
सुलतानपुर पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल**
सुलतानपुर। जनपद के चांदा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। साढापुर गांव के निवासी अमन यादव का अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा कार में जबरन उठाकर ले जाने का वीडियो रातभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वीडियो में साफ देखा गया कि आरोपियों ने अमन को पीटते हुए अर्टिगा कार में बैठाया और मौके से फरार हो गए।
रातभर पुलिस तलाश में नाकाम – तीसरे दिन बड़ी वारदात से दहला चांदा
घटना की सूचना मिलते ही जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स रातभर तलाश में लगी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। चांदा क्षेत्र में यह तीसरे दिन लगातार बड़ी आपराधिक वारदात है, जिससे पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों ने आशंका जताई थी कि युवक के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।
अपडेट – युवक को बचाने में नाकाम रही पुलिस, इब्राहिमपुर पुल के पास मिला शव
बुधवार सुबह घटना ने और गंभीर मोड़ ले लिया जब इब्राहिमपुर पुल के पास युवक का शव बरामद मिला। चांदा कोतवाल दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जा रही है।
परिजनों में कोहराम मचा है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से चांदा थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
आरोपियों की तलाश जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपहरण की वारदात में शामिल आरोपी सफीपुर गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, पर अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
SultanpurNews #ChandaCrime #KidnappingCase #AmanYadav #BreakingNews #UPCrime #SultanpurLive #LatestUpdate #CrimeReport #UPPolice #HindiNews #ViralVideo
कथा का हुआ समापन, पूरी खबर KD NEWS DIJITAL व AWADHI TAK चैनल पर।
सुल्तानपुर भागवत कथा: दिव्य विवाह प्रसंग और परीक्षित उद्धार कथा
खबर पढे।
Comments are closed.