- Advertisement -

सुल्तानपुर: चंदन शर्मा हत्याकांड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

49

रिपोर्ट- KD NEWS

सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित चंदन शर्मा हत्याकांड में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को तहसीलदार मयंक मिश्रा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस ने मिलकर खलिहान से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की।

- Advertisement -

बुलडोजर चलाकर कब्जा खाली कराया गया, जहां आरोपी पक्ष ने जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा था। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि 9 दिन पूर्व, चंदन शर्मा नामक युवक को दबंगों ने सड़क किनारे कार से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह मामला इलाके में काफी तनावपूर्ण बन गया था। स्थानीय लोगों द्वारा कार्रवाई की मांग के बाद प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाए हैं।

इस पूरे घटनाक्रम में जयसिंहपुर पुलिस की भूमिका भी अहम रही, जो मौके पर मौजूद रही और पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।

#सुल्तानपुर, #चंदनशर्माहत्याकांड, #बुलडोजरकार्रवाई, #जयसिंहपुर, #उत्तरप्रदेशप्रशासन, #UPPolice, #BulldozerAction, #CrimeNews

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का सुल्तानपुर दौरा | पूर्व सांसद स्व. राम सिंह को दी श्रद्धांजलि

Comments are closed.