सुलतानपुर में चाइनीज मांझे से युवक गंभीर घायल

4

सुलतानपुर में चाइनीज मांझे का आतंक: ओवरब्रिज पर युवक गंभीर रूप से घायल, बड़ा हादसा टला
सुलतानपुर।


जनपद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का खतरा लगातार जानलेवा साबित होता जा रहा है। जौनपुर में हाल ही में चाइनीज मांझे से हुई मौत के बाद अब सुलतानपुर शहर में भी एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बुधवार शाम लखनऊ नाका ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर निवासी सईद अहमद बाइक से सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लखनऊ नाका ओवरब्रिज पर पहुंचे, तभी अचानक एक पतंगबाज का धारदार चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया। मांझे की धार इतनी तेज थी कि युवक की गर्दन, मुंह और एक अंगुली कट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गनीमत रही कि बाइक की रफ्तार ज्यादा नहीं थी और युवक के गले में मफलर बंधा हुआ था, जिससे जानलेवा कट से वह बच गया। ब्रेक लगाते ही युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके मुंह में कई टांके लगाए। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजारों में अब भी खुलेआम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिक रहा है, जबकि इस पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। वहीं ओवरब्रिज जैसे संवेदनशील स्थानों पर पतंगबाजी पर भी कोई सख्ती नजर नहीं आ रही।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सार्वजनिक स्थलों पर पतंगबाजी पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कोई बड़ा और जानलेवा हादसा हो सकता है।

चाइनीज मांझा, सुलतानपुर हादसा, लखनऊ नाका ओवरब्रिज, पतंग मांझा खतरा, युवक घायल, Chinese Manjha Ban, Sultanpur Breaking News

ChineseManjha #SultanpurBreaking #ManjhaAccident #OverbridgeNews #PublicSafety #बड़ा_हादसा #LocalNews #KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK

सुलतानपुर शहर विधायक विनोद सिंह ने बांटे कंबल

Comments are closed.